बीएनपीएल प्लेटफॉर्मों के लिए दीवाली धमाका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:33 PM IST

बाई नाउ पे लैटर (बीएनपीएल) की लोकप्रियता त्योहारी सीजन के दौरान लगातार बढ़ रही है, क्योंकि कई कंपनियों का कहना है कि उनके ऋण वितरण में पिछले साल दीवाली के मुकाबले 100 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया है। प्रोसस के स्वामित्व वाली भुगतान कंपनी पेयू के बीएनपीएल प्लेटफॉर्म लेजीपे ने पिछले साल त्योहारी सीजन के मुकाबले 300 प्रतिशत की ऋण वृद्घि दर्ज की है, खासकर ट्रैवल, फूड ऐंड बेवरेज और एंटरटेनमेंट में यह तेजी आई है।
लेजीपे के बिजनेस हेड अनूप अग्रवाल ने कहा, ‘हमने पिछले दो महीने में उपयोगकर्ता वृद्घि में भी 70 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। करीब 60 प्रतिशत मांग टियर-2 और टियर-3 शहरों (खासकर भारत के शीर्ष-10 शहरों से अलग) से है, जबकि संबंधित उपभोक्ताओं की औसत उम्र 26-27 साल है।’
बीएनपीएल कंपनी ‘यूनि’ ने इस साल जून में परिचालन शुरू किया है और उसने त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री और वैल्यू, दोनों के संदर्भ में लेनदेन में 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्घि दर्ज की है। यूनि के जिंदल ने कहा, ‘हम मौजूदा समय में मासिक आधार पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के वितरण दर्ज कर रहे हैं और सीजन में प्रति दिन सर्वाधिक ऋण वितरण औसत के मुकाबले 200 प्रतिशत ज्यादा था।’ बेंगलूरु स्थित पे लैटर स्टार्टअप जेस्ट मनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक लिजी चैपमैन ने कहा, ‘हमने पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 5 गुना ग्राहक जोड़े। सिर्फ अक्टूबर में, हमने वह सकल व्यावसायिक वैल्यू पार की, जितनी कि पिछले साल पूरे त्योहारी सीजन में दर्ज की थी। हम इस वित्त वर्ष 1 अरब डॉलर की जीएमवी की राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं।’
हालांकि यह उस तरह का प्योर-प्ले फिनटेक स्टार्टअप नहीं है जो पूरी तरह फेस्टिव सीजन पर आधारित बीएनपीएल से मजबूत हो रहे हैं। सितंबर में, त्योहारी सीजन से पहले, फ्लिपकार्ट ने अपनी पे लैटर सेवा की क्रेडिट सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 70,000 रुपये की, जिसका भुगतान ग्राहक 12 महीने की अवधि के दौरान समान ईएमआई में कर सकता है।
ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन की अपनी स्वयं की पे लैटर सेवा है। कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान अपनी पे लैटर सेवा के प्रदर्शन के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

First Published : November 14, 2021 | 10:52 PM IST