कंपनियां

HDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोक

HDFC बैंक की दुबई शाखा को DFSA ने नए ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग और वित्तीय गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 27, 2025 | 4:54 PM IST

HDFC बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार में एक फाइलिंग में कहा कि उसकी दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) शाखा को दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) की ओर से एक नोटिस मिला है। इसके तहत नई ग्राहकों के साथ कुछ गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

नए ग्राहकों के लिए प्रतिबंध

26 सितंबर 2025 से, DFSA ने DIFC शाखा को उन नए ग्राहकों के साथ कोई बिजनेस करने से रोक दिया है, जिनकी ऑनबोर्डिंग 25 सितंबर तक पूरी नहीं हुई थी। इस दौरान शामिल गतिविधियाँ हैं:

  • वित्तीय उत्पादों पर सलाह देना

  • निवेश के लिए डील करना

  • क्रेडिट की व्यवस्था करना

  • क्रेडिट सलाह और कस्टडी की व्यवस्था

नई ग्राहकों को वित्तीय प्रचार या ऑनबोर्ड करने पर भी रोक लगी है। हालांकि, मौजूदा ग्राहकों को सेवाएँ जारी रहेंगी।

अधिकारियों की चिंता

DFSA ने नोटिस में ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में खामियों और कुछ नियमों के पालन न होने के मामलों का हवाला दिया है। 23 सितंबर 2025 तक, DIFC शाखा के पास 1,489 ग्राहक थे।

HDFC बैंक ने कहा कि ये प्रतिबंध उसके कुल संचालन या वित्तीय स्थिति पर गंभीर असर नहीं डालते। बैंक ने DFSA के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कदम उठा लिए हैं और अपनी प्रक्रियाओं को सुधारने के लिए काम कर रहा है।

नई ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग पर रोक का कारण

यह कदम दो साल से चल रही विवाद से जुड़ा है, जिसमें उच्च जोखिम वाले Credit Suisse AT1 बॉन्ड्स की कथित गलत बिक्री शामिल है। इन बॉन्ड्स की बिक्री को लेकर निवेशकों ने UAE नेटवर्क के माध्यम से HDFC बैंक पर आरोप लगाए थे।

2023 में Credit Suisse के फेल होने के बाद AT1 बॉन्ड्स की कीमत शून्य हो गई, जिससे कई गैर-निवासी भारतीय निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। DFSA जांच कर रही है कि DIFC शाखा ने नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया सही ढंग से पूरी की या नहीं।

HDFC बैंक ने कहा कि वह DFSA के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है और जल्द ही सभी चिंताओं को दूर करेगा।

First Published : September 27, 2025 | 4:54 PM IST