देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए राडार एवियोनिक्स जैसे रक्षा इलेक्ट्रानिक उत्पादों को विकसित करने और इनकी डिजाइनिंग के लिए ईएडीएस डिफेंस एंड सिक्योरिटी के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की घोषणा की है।
एलऐंडटी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए. एम. नाइक ने बताया कि इस उद्यम का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसे भारत सरकार की मंजूरी का भी इंतजार है। कंपनी ने अगले 5 से 7 साल में 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है।
नाइक ने कहा कि संयुक्त उद्यम की स्थापना पुणे के तालेगांव में की जाएगी जहां एलएंडटी की मौजूदा इकाई है और शुरूआत में यहां 100 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। नाइक ने कहा कि अगले कुछ महीने में इसका काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि 2010 की शुरुआत में इसे सभी किस्म की मंजूरी मिल जाएगी और हम ऑर्डर लेने लगेंगे।
