facebookmetapixel
15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजे

लगातार गिर रही साख से Byju’s के कर्मियों का घट रहा मनोबल

ऑडिटर डेलॉयट और तीन बड़े बोर्ड सदस्यों ने गुरुवार को बेंगलूरु की कंपनी से नाता तोड़ लिया। उसके बाद किसी समय ऊंची उड़ान भरने वाली कंपनी की वित्तीय स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं

Last Updated- June 25, 2023 | 10:06 PM IST
Weekly Brainstorming: Self-Assessment Time for Startups

भारतीय एडटेक स्टार्टअप कंपनी बैजूस (Byju’s) की हालिया परेशानियों ने अब कर्मचारियों की चिंता भी बढ़ा दी है। कंपनी के कुछ वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि लगातार हो रही है छंटनी से वे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।

ऑडिटर डेलॉयट और तीन बड़े बोर्ड सदस्यों ने गुरुवार को बेंगलूरु की कंपनी से नाता तोड़ लिया। उसके बाद किसी समय ऊंची उड़ान भरने वाली कंपनी की वित्तीय स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं।

कमजोर मांग के कारण इस साल बैजूस ने हजारों लोगों की छंटनी की है और लेनदारों के साथ भी कंपनी कानूनी पचड़े में फंस गई है। यहां तक की एक प्रमुख निवेशक ने कंपनी का मूल्यांकन भी कम कर दिया है।

नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बैजूस के वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा, ‘हमारा मनोबल काफी गिर गया है। सभी कर्मचारियों के लैपटॉप पर जॉब पोर्टल खुला रहा है। कंपनी द्वारा रातोरात हटाने से पहले हर कोई नई नौकरी तलाश रहा है।’

अभी स्थिति इतनी खराब हो गई है अधीनस्थ कर्मचारी भी अपने प्रबंधकों के साथ बैठकर नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें ऑडिटर डेलॉयट और बोर्ड के सदस्यों के बाहर निकलने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बैजूस के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के मनोबल, प्रबंधन से बातचीत की कमी या कर्मचारियों द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों पर रॉयटर्स के पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

शुरू में बोर्ड से बाहर निकलने की खबर से इनकार करने के बाद बैजूस ने शुक्रवार की देर रात एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि कुछ निवेशक बोर्ड से बाहर हो गए हैं।

पिछले साल की शुरुआत में करीब 22 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली एडटेक फर्म ने अक्टूबर से हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी का कहना था कि वैश्विक महामारी कोविड-19 खत्म होने के बाद ऑनलाइन ट्यूशन की मांग में गिरावट होने के बाद लागत में कटौती करने के लिए कदम उठाया गया है।

First Published - June 25, 2023 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट