रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली डाबर इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21.98 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 377.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
डाबर कारोबार के मामले में अब 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है। कंपनी की आय 2021-22 में 10,888.68 करोड़ रुपये पहुंच गई। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी परिचालन आय 7.74 प्रतिशत बढ़कर 2,517.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,336.79 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 2,141.04 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में।,969.54 करोड़ रुपये से 8.7 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान डाबर का अंतरराष्ट्रीय कारोबार 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डाबर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.79 प्रतिशत बढ़कर।,742.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह।,694.95 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष में परिचालन राजस्व 10,888.68 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 9,561.65 करोड़ रुपये से 13.87 प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजारों को भेजी एक अलग सूचना में डाबर इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 2.70 रुपये प्रति इक्विटी का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
अदाणी पावर का शुद्घ लाभ 4,645 करोड़ रु.
अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उछलकर 4,645.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.13 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 13,307.92 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,902.01 करोड़ रुपये थी। अदाणी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 2021-22 में बढ़कर 4,911.58 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,269.98 करोड़ रुपये था।
एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्घ लाभ बढ़ा
बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,953 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में 320 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैटरी विनिर्माता ने एक जनवरी, 2022 को अपनी इकाई एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की बिक्री पूरी की। इससे कंपनी ने 4,694 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। चौथी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 3,523 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,024 करोड़ रुपये थी। आलोच्य वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 4,357 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया। निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए प्रत्येक एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
मोरपेन लेबोरेटरीज का शुद्घ लाभ घटा
मोरपेन लेबोरेटरीज का मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत घटकर 12 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मोरपेन लेबोरेटरीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 291 करोड़ रुपये थी।
शक्ति पंप को 10 अरब रुपये का राजस्व
सोलर पंप, स्टील सबमर्सिबल पंप, प्रेशर बूस्टर पंप आदि बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (एसपीआईएल) ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही एवं संपूर्ण वित्त वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा में कहा है कि अपनी स्थापना के बाद पहली बार कंपनी 10 अरब रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने में कामयाब रही है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश पाटीदार ने कहा, ‘यह हमारी टीम के नवाचार और आधुनिक तकनीक को अपनाने का नतीजा है। वित्त वर्ष 2022 में हमारे राजस्व में सालाना आधार पर 26.8 फीसदी की वृद्धि हुई। लेकिन परिचालन मार्जिन पर महंगाई के दबाव से मुनाफे को झटका लगा।’