कंपनियां

Dabur FY24Q3 Results: डाबर को हुआ 506 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, खर्च भी बढ़ा; शेयरों में उछाल

Dabur Q3 results : पर्सनल केयर के सामानों से लेकर शहद और दवाइयां बेचने वाली कंपनी Dabur का FY24Q3 में इनकम भी बढ़ गई है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- January 31, 2024 | 4:55 PM IST

भारत में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur) ने वित्त वर्ष-24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 6.24 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 506.44 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में 476.65 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो कंपनी ने पिछली तिमाही (FY24Q2) में इसने 507.04 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 3,255.06 करोडॉ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया है। FY23Q3 में कंपनी ने 3,043.17 करोड़ रुपये और FY24Q2 में 3,203.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था।

खर्च में भी इजाफा

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 3,382.43 करोड़ रुपये की टोटल इनकम प्राप्त हुई। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 3,144.01 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (FY24Q2) में 3,320.25 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी घरेलू, पर्सनल केयर, फूड और पेय पदार्थ (बेवरेज) के बिज़नेस में बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से देखने को मिली।

बढ़ा खर्च

डाबर आंवला से लेकर शहद और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने और बेचने वाली कंपनी डाबर का वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में खर्च भी बढ़ गया है। इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,720.62 करोड़ रुपये का खर्च दर्ज किया। इसके अलावा, पिछले साल की समान अवधि में इसने 2,523.09 करोड़ रुपये का कुल खर्च दर्ज किया था। पिछली तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2,669.43 करोड़ रुपये खर्च किया था।

चढ़े शेयर

Dabur के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। BSE पर इसके शेयर 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 539.05 रुपये पर बंद हुए।

First Published : January 31, 2024 | 4:52 PM IST