एफटी यूनिटधारकों को पैसा वापसी पर अदालत की मुहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:31 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड की बंद डेट योजनाओं के यूनिटधारकों को 9,122 करोड़ रुपये वितरित करने के लिए एसबीआई म्युचुअल फंड द्वारा प्रस्तावित व्यवस्था पर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी मंजूरी दे दी।
वितरण व्यवस्था की रूपरेखा बाजार नियामक सेबी और फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ के साथ परामर्श के बाद तैयार की गई थी।
फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ के अधिकारी ने कहा, ‘ फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ संबद्घ यूनिटधारकों के लिए उपलब्ध पूंजी वितरित करने के लिए एसबीआई एमएफ को सभी जरूरी सहायता मुहैया कराएगा।’
सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को करेगा। 2 फरवरी को जारी किए गए आदेश में सर्वोच्च न्यायालय ने संबद्घ यूनिटधारकों को 9,122 करोड़ रुपये वितरित करने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने इस वितरण प्रक्रिया के लिए एसबीआई एमएफ को नियुक्त किया था।
फंड हाउस ने शुरू में कहा कि उसे 24 अप्रैल और 29 जनवरी के बीच बंद 6 योजनाओं में परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान तथा कूपन से 14,391 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई।
पिछले साल अप्रैल में फंड हाउस ने अपनी 6 डेट योजनाओं को बिकवाली दबाव और डेट बाजार में नकदी के अभाव का हवाला देते हुए बंद कर दिया था।

First Published : February 10, 2021 | 12:13 AM IST