कंपनियां

प्रीमियम उत्पाद पसंद कर रहे उपभोक्ता

उपभोक्ता, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे सभी प्रमुख श्रेणियों में प्रीमियम उत्पादों की खरीद कर रहे हैं।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- January 01, 2024 | 10:45 AM IST

इस साल क्रिकेट विश्वकप के दौरान उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में दिखने वाली वृद्धि में भी अब प्रीमियम उत्पादों में अधिक वृद्धि देखी जा रही है। उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं, खर्च करने योग्य आय में वृद्धि और बढ़ते प्रचार से इसको रफ्तार मिली है।

उपभोक्ता, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे सभी प्रमुख श्रेणियों में प्रीमियम उत्पादों की खरीद कर रहे हैं। इन श्रेणियों में किफायती और शुरुआती स्तर के उत्पादों में गिरावट आ रही है या फिर मामूली वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब उपभोक्ता अधिक फीचर वाले उत्पादों की खरीद कर रहे हैं।

इंटेलिजेंस फर्म जीएफके की कंज्यूमर लाइफ स्टडी रिपोर्ट 2023 में कहा गया है कि 45 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे उन उत्पादों के लिए अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं जो उनके जीवन को आसान बनाएंगे। जीएफके द्वारा साझा किया गया आंकड़ों से पता चलता है कि विभिन्न श्रेणियों के प्रीमियम उत्पादों ने मूल्य और ऑफ़लाइन खुदरा चैनल में बेची गई इकाइयों की संख्या दोनों के मामले में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

Also read: नोटिस का असर, क्रिप्टो निवेशक लौटेंगे देसी प्लेटफॉर्म पर!

प्रीमियम रेफ्रिजरेटर श्रेणी साल 2023 के जनवरी से अक्टूबर महीने के दौरान साल 2022 की तुलना में मात्रा के हिसाब से 3 फीसदी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ा। श्रेणी में किफायती खंड में 5 फीसदी की गिरावट आई। इसी अवधि के दौरान पैनल टेलीविजन के लिए प्रीमियम सेगमेंट की मात्रा में 3 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि किफायती सेगमेंट में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

प्रीमियम रेफ्रिजरेटर में साइड-बाई-साइड और डबल-डोर मॉडल शामिल हैं, जबकि प्रीमियम पैनल टेलीविजन अल्ट्रा एचडी और 55-इंच और उससे ऊपर के हैं।

भारत में ब्लौपंकट टीवी का विशेष ब्रांड लाइसेंस रखने वाली एसपीपीएल के मुख्य कार्याधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘हमने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच वाले मॉडल की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी। ब्लौपंकट में हमने साल 2024 में 32-इंच वाले टीवी को बंद करने का निर्णय लिया है, क्योंकि हमारे लिए बड़े स्क्रीन वाले टीवी की बिक्री में 150 फीसदी का इजाफा हुआ है।’

First Published : December 31, 2023 | 10:22 PM IST