कोक ने बाजार में उतारा बोनएक्वा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:04 PM IST

देश में बोतलबंद पानी के लिए मुकाबला दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी कोका कोला के नए ब्रांड बोनएक्वा के साथ और भी कड़ा हाने की उम्मीद है।


कंपनी ने बोनएक्वा को अपने अन्य बोतलबंद पानी के ब्रांड किनले के दाम में ही लॉन्च किया है, जिसके पीछे कंपनी की योजना अपने ग्राहकों को कीमतों के लिहाज से अपने साथ जोड़े रखना है।

किनले ब्रांड को नए पैकेज में और ब्रांड अभियान के साथ रीलॉन्च करने के बाद कोका-कोला ने बोनएक्वा की कीमत 13 रुपये प्रति बोतल रखी है और किनले की कीमत विभिन्न राज्यों में 13 से 15 रुपये प्रति बोतल है। इस कदम के बारे में कंपनी के अधिकारियों का कहना है इसके साथ कोका कोला की ब्रांड रणनीति का पता चलता है, जिसमें कंपनी का ध्यान किनले की मार्केटिंग पर है।

कंपनी की पहले योजना किनले और उसे प्रीमियम कीमतों वाले ब्रांड शवेपेस के बीच में ब्रांड लाने की थी। कोका-कोला के प्रवक्ता का कहना है, ‘बोनएक्वा को अप्रैल में उत्तरी भारत के कुछ चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च किया गया था। अभी आगामी मार्केटिंग योजनाओं के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।’

First Published : July 30, 2008 | 11:32 PM IST