Friedrich Eichler, CTO, CNH
कृषि और निर्माण उपकरणों की अग्रणी वैश्विक कंपनियों में शुमार – केस न्यू हॉलैंड (सीएनएच) का भारत प्रौद्योगिकी केंद्र (आईटीसी) दिसंबर के अंत तक सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी केंद्र बन जाएगा। इस केंद्र में कर्मचारियों की संख्या 700 है, जो दिसंबर के अंत तक 1,000 हो जाएगी।
कंपनी ने इस केंद्र में एक मल्टी-व्हीकल सिम्युलेटर (एमवीएस) जोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि कंपनी ने निवेश का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वैश्विक स्तर पर यह कंपनी का ऐसा तीसरा सेट-अप है।
एमवीएस के उद्घाटन अवसर पर मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी फ्रेडरिक आइकलर ने कहा कि यह सीएनएच के वैश्विक परिचाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह विभिन्न कार्यों के लिए प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा। इनमें एर्गोनॉमिक्स सिम्युलेशन, नियंत्रण के उपयोगकर्ता अनुभव परीक्षण, ग्राहक क्लीनिक, उत्पाद विकास टीमों के लिए डिजाइन समीक्षा, उत्पाद सत्यापन और कर्मचारी प्रशिक्षण शामिल हैं।
24.5 अरब डॉलर वाली सीएनएच के लिए यह भारत में उसकी क्षमता निर्माण और उत्पादन इकाइयों का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है। सीएनएच ने साल 2021 में भारत में अपना प्रौद्योगिकी केंद्र खोला था जिसमें 700 कर्मचारी हैं, जिसे कंपनी तेजी से बढ़ा रही है। आइकलर ने केंद्र के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी की योजना वैश्विक उत्पाद दायरे में भारत से योगदान बढ़ाने की है।