चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ने प्रबंधन में बड़े फेरबदल करते हुए नए सीईओ और चेयरमैन की घोषणा की है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे। झांग को Alibaba की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है।
अलीबाबा के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ त्साई Alibaba समूह के चेयरमैन के रूप में एडी वू कि जगह लेंगे। ये सभी बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे।