कंपनियां

CG Power का संयुक्त उद्यम सेमीकंडक्टर इकाई में करेगा 7,600 करोड़ रुपये का निवेश

Semiconductor: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को देश की सेमीकंडक्टर विनिर्माण स​ब्सिडी योजना के तहत संयुक्त उद्यम की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- March 01, 2024 | 10:29 PM IST

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस अपने संयुक्त उद्यम की साझेदारों के साथ गुजरात के साणंद में सेमीकंडक्टर इकाई स्थापित करने के लिए पांच साल के दौरान 7,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस इकाई के लिए जरूरत के मुताबिक सब्सिडी, इक्विटी और संभावित बैंक उधारी जैसे उपायों के जरिये रकम का इंतजाम किया जाएगा।

सीजी पावर सेमीकंडक्टर समाधानों की आपूर्तिकर्ता रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाइलैंड की ओएसएटी प्रौद्योगिकी आपूर्तिकर्ता स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में आउटसोर्सस्ड सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट (ओएसएटी) इकाई का निर्माण करेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को देश की सेमीकंडक्टर विनिर्माण स​ब्सिडी योजना के तहत संयुक्त उद्यम की परियोजना को मंजूरी प्रदान की है। बयान में कहा गया है कि इस संयुक्त उद्यम का 92.3 प्रतिशत स्वामित्व सीजी के पास होगा तथा रेनेसा और स्टार्स माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स के पास करीब 6.8 प्रतिशत और 0.9 प्रतिशत की इक्विटी पूंजी होगी। साणंद की इस इकाई की क्षमता प्रति दिन 1.5 करोड़ इकाई होगी।

First Published : March 1, 2024 | 10:29 PM IST