मल्टी चैनल ऑटो मार्केटप्लेस कारट्रेड टेक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह आईपीओ 9 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। इसका कीमत दायरा 1,585 रुपये से 1,618 रुपये तय किया गया है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा और इसके निवेशक व अन्य शेयरधारक 1,23,54,811 शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी को इस आईपीओ से कोई रकम नहीं मिलेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक विनय सांघी ने कहा, हमारी कंपनी लााभ में है। हमारे पास ठीक-ठाक नकदी है, जो सभी निवेश व अधिग्रहण के लिए पर्याप्त है, जिसकी हम भविष्य में योजना बना सकते हैं। ऐसे में हम सिर्फ ओएफएस पेश करेंगे।