कार्फू ने पकड़ी फ्रैंचाइजी की पगडंडी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:00 AM IST

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर ‘कार्फू एसए’ भारत में शुरुआती विस्तार के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी चार सप्ताह के अंदर एक स्थानीय भागीदार की घोषणा कर सकती है।


पिछले पांच वर्षों में मुंबई के वाडिया समूह और उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और डीएलएफ लिमिटेड जैसी रियल एस्टेट कंपनियों समेत 50 भारतीय व्यापार घरानों से बातचीत कर चुकी कार्फू नई दिल्ली की रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ को अपने भागीदार के रूप में चुन सकती है।

इस प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘फ्रेंचाइजी भागीदार के लिए पार्श्वनाथ एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर सामने आई है। डीएलएफ के साथ भी लंबे समय से बातचीत जारी है, लेकिन बातचीत किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है।’

इस फ्रांसीसी रिटेलर की अन्य कई भारतीय घरानों और कंपनियों से बातचीत व्यापार भागीदारी को लेकर विफल हो चुकी है। कार्फू भारत में होलसेल कैश ऐंड कैरी और फ्रंट ऐंड रिटेलिंग के दोहरे विकल्प तलाश रही है। अपने व्यापार स्वरूप के लिए कंपनी पहले ही कार्फू डब्ल्यूसीऐंडसी इंडिया और कार्फू इंडिया मास्टर फ्रेंचाइजी कंपनी की स्थापना कर चुकी है।

भारत में पार्श्वनाथ के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा, ‘हम तीन से चार सप्ताह में अपने रिटेल भागीदार की घोषणा कर सकते हैं।’ सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत होलसेल कैश ऐंड कैरी मॉडल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी गई है, लेकिन मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोरों में इसकी अनुमति प्राप्त नहीं है। ब्रांड रिटेल स्टोरों में यह 51 फीसदी तक सीमित है।

वैसे, अंतर्राष्ट्रीय मल्टी ब्रांड रिटेलर फ्रेंचाइजी का रास्ता अपना कर अपना व्यवसाय कर सकते हैं जिसमें भारतीय भागीदार इन संचालनों का मालिक होगा। कार्फू एसए के मुख्य कार्यकारी जोस लुई दुरान ने पिछले महीने कहा था कि कंपनी भारत में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

कंपनी थोक कारोबार शुरू करने के लिए भारत की कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते या कुछ महीने बीतते-बीतते कंपनी के भागीदार की घोषणा की जा सकती है। कंपनी की इकाई कार्फू इंडिया मास्टर फ्रेंचाइजी कंपनी फ्रेंच रिटेलर के ब्रांड नाम के साथ साझेदार को रिटेलिंग का लाइसेंस देगी।

First Published : May 27, 2008 | 12:32 AM IST