अमेरिका के कार्लाइल गु्रप ने बुधवार को कहा कि वह भारती एयरटेल की इकाई नेक्सट्रा डेटा लिमिटेड में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 23.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा।
निवेश के बाद नेक्सट्रा का मूल्यांकन करीब 1.2 अरब डॉलर हो जाने की संभावना है और सौदा पूरा होने के बाद कार्लाइल की इस व्यवसाय में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा है कि एयरटेल की करीब 75 प्रतिशत की शेष हिस्सेदारी बनी रहेगी। यह सौदा जरूरी नियामकीय मंजूरी के अधीन है जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी भी शामिल है।
स्वतंत्र दूरसंचार विश्लेषक हेमंत जोशी ने कहा, ‘दूरसंचार कंपनियों ने पहले टावर परिसंपत्तियों की बिक्री शुरू की थी, लेकिन अब डिजिटल को बढ़ावा दिए जाने की वजह से डेटा केंद्रों पर जोर दिया जा रहा है और इसके बाद फाइबर परिसंपत्तियों पर नजर रहेगी। यह परिसंपत्तियों की बिक्री की दौड़ है, और यह मौजूदा समय की जरूरत भी है।’
दिल्ली की नेक्सट्रा प्रमुख भारतीय और वैश्विक उद्यमों, हाइपरस्केलरों, स्टार्टअप, एसएमई और सरकारों को सुरक्षित डेटा केंद्र सेवाएं मुहैया कराती है। नेक्सट्रा के राष्ट्रव्यापी पोर्टफोलियो में 10 बड़े डेटा सेंटर और 120 से ज्यादा एज डेटा सेंटर शामिल हैं, जो ग्राहकों को-लोकेशन सेवाएं, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, होस्टिंग, डेटा बैकअप, रिमोट इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट जैसी सेवाएं मुहैया कराते हैं।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल वि_ल ने कहा, ‘तेज डिजिटलीकरण ने भारत में डेटा केंद्रों के लिए वृद्घि के व्यापक अवसर पैदा किए हैं और हमने इस सेगमेंट में प्रमुख कंपनी बनने के लिए अपना निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है। हम इस शानदार सफर में रणनीतिक भागीदार के तौर पर कार्लाइल को खासकर उसके गहन अनुभव की वजह से शामिल कर बेहद उत्साहित हैं।’
कार्लाइल एशिया पार्टनर्स की सलाहकार टीम के प्रबंध निदेशक नीरज भारद्वाज ने कहा, ‘भारत डिजिटल सेवाओं के लिए दुनिया में सबसे बड़े बाजारों में से एक के तौर पर उभरने के लिए तैयार है। मजबूत क्रियान्वयन और ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने के अपने शानदार रिकॉर्ड के साथ एयरटेल भारत में डेटा केंद्रों की संभावित वृद्घि का लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है। हम नेक्सट्रा की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के लिए एयरटेल के साथ भागीदारी की संभावना तलाश रहे हैं।’ कार्लाइल को अमेरिका में कोरसाइट और स्पेन में इटकोनिक में निवेश के जरिये डेटा केंद्र स्वामित्व का पहले से ही अच्छा अनुभव है।