कार्लाइल ने एसबीआई लाइफ में 4.2 फीसदी हिस्सा बेचा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:02 AM IST

निजी इक्विटी (पीई) कंपनी कार्लाइल ने शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। यह शेयर बिक्री 960 रुपये पर बीएसई के बाजार-पूर्व ब्लॉक विंडो के आधार पर हुई।
एक्सचेंज द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़े के अनुसार, कार्लाइल एशिया पार्टनर्स की सहयोगी सीए एमराल्ड इन्वेस्टमेंट्स ने 42.3 लाख शेयर 4,061 करोड़ रुपये में बेचे हैं।
तीन दर्जन से ज्यादा संस्थागत इन शेयरों के खरीदारों में शामिल थे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने 90 लाख शेयर 864 करोड़ रुपये में, जबकि आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्युचुअल फंड और सिंगापुर सरकार ने 46 लाख तथा 35 लाख शेयर खरीदे।
इस हिस्सेदारी बिक्री से पूर्व, इस कंपनी में सीए एमराल्ड के 6 करोड़ शेयर (6 प्रतिशत) थे।
मार्च, 2019 में, अमेरिका स्थित इस पीई फर्म ने एसबीआई लाइफ में फ्रांस की बीएनपी पारिबा से 9 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,632 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
नवंबर 2019 में, कार्लाइल ने 2,814 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रति शेयर 938 रुपये के हिसाब से 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।
मौजूदा समय में एसबीआई लाइफ में एसबीआई की 55.5 प्रतिशत हिस्सेदारी, बीएनपी की सिर्फ 0.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि कार्लाइल का हिस्सा अब घटकर महज 1.9 प्रतिशत रह गया है।
शुक्रवार को एसबीआई का शेयर 3.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,000 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : May 7, 2021 | 10:45 PM IST