बैंकों ने कैलरॉक जालान कंसोर्टियम की उस याचिका का समर्थन किया है, जिसमें कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज को दोबारा पटरी पर लाने के लिए जरूरी काम निपटाने की खातिर दो महीने का समय मांगा था। बैंकों ने हालांकि शर्त के साथ अपना समर्थन दिया है।
एनसीएलटी इस मामले पर सोमवार को दोबारा सुनवाई करेगा। शुक्रवार को कंसोर्टियम ने ट्रिब्यूनल को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी थी। साथ ही बंद पड़ी विमानन कंपनी के विमानन परिचालन का प्रमाणपत्र बहाल करने के लिए जरूरी सभी शर्तों को पूरा करने की खातिर अतिरिक्त 37 कारोबारी दिवस की आवश्यकता का संकेत दिया था। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 60 दिन का समय सीमा से ज्यादा बताया गया। पिछले साल जून में एनसीएलटी ने जेट को बहाल करने के लिए कंसोर्टियम की योजना को मंजूरी दी थी, जो अप्रैल 2019 से बंद है। उसकी शर्तों के मुताबिक, कंसोर्टियम को योजना के क्रियान्वयन के लिए 270 दिन का समय दिया गया। 270 दिन की अवधि 22 मार्च को समाप्त हो गई। कंसोर्टियम ने कहा कि जून 2021 का आदेश उसे 270 दिन के ऊपर समय विस्तार की मांग करने की इजाजत देता है। लेकिन एयरलाइंस की इंजीनियरिंग यूनियन ने कहा कि ऐसे विस्तार की इजाजत नहीं है। यूनियन के वकील विकास मेहता ने कहा कि इस शर्त पर छूट नहींं दी जा सकती कि इससे योजना में संशोधन होगा।