कंपनियां

2029 तक 9.1 अरब डॉलर का होगा ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र

रिपोर्ट में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 59.1 करोड़ गेमर्स हैं जो कुल वैश्विक गेमर्स का करीब 20 प्रतिशत हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 19, 2025 | 10:54 PM IST

भारत में ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र 2029 तक दोगुना होकर 9.1 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। इसमें बड़े पैमाने पर असली पैसे वाले खेलों का दबदबा होगा। रियल मनी गेमिंग मंच विंजो गेम्स और आईईआईसी की सैन फ्रांसिस्को में गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (जीडीसी) में बुधवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार भारत का ऑनलाइन गेमिंग बाजार राजस्व 2024 में 3.7 अरब डॉलर था, जिसमें वास्तविक धन गेमिंग खंड की हिस्सेदारी लगभग 86 प्रतिशत थी।

विंजो के सह-संस्थापक पवन नंदा ने कहा, ‘भारत में ऑनलाइन गेमिंग उद्योग अभूतपूर्व विकास पथ पर अग्रसर है। इसमें 2029 तक 9.1 अरब डॉलर के अनुमानित बाजार आकार और 63 अरब डॉलर के निवेशक मूल्य तक पहुंचने की क्षमता है। विंजो भारत को वैश्विक गेमिंग गढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’ रिपोर्ट में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 59.1 करोड़ गेमर्स हैं जो कुल वैश्विक गेमर्स का करीब 20 प्रतिशत हैं। करीब 11.2 अरब मोबाइल गेम ऐप डाउनलोड किए गए।

First Published : March 19, 2025 | 10:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)