औद्योगिक ऑटोमेशन कारोबार में 10 वर्षों से मजबूत दावेदारी पेश करने के बाद अब बीऐंडआर इंडिया बुनियादी ऑटोमेशन के क्षेत्र में भी उतरने की तैयारी कर रही है।
कंपनी का बुनियादी ऑटोमेशन में विशेष ध्यान रेलवे सिस्टम, जल प्रबंधन और बिजली वितरण प्रबंधन पर है। कंपनी की योजना इस निश्चित क्षेत्र में सिस्टम इंटीग्रेटर्स के साथ उतरने की है, जो बुनियादी परियोजनाओं और कंपनियों के लिए बीऐंडआर उत्पादों का इस्तेमाल ऑटोमेशन सिस्टम्स में करेंगे।
बीऐंडआर औद्योगिक ऑटोमेशन एक ऑस्ट्रिया की कंपनी है जो 60 देशों में काम कर रही है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल पीसी, मोबाइल पैनल, आईओ सिस्टम्स, बिजली सप्लाई उपकरण, लाइनर और सर्वो मोटर्स आदि मुहैया करवाती है। अभी तक कंपनी ने कागज और प्रिंटिंग, धातु, खाद्य पदार्थ और बेवरेजेस, कपड़ा, प्लास्टिक, पैकेजिंग, रोबोटिक्स, ऊर्जा और ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम कर चुकी है।
भारत में बुनियादी विकास काफी तेजी से हो रहा है, इसलिए कंपनी इस क्षेत्र में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहती है। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बीऐंडआर इंडिया के प्रबंध निदेशक पीवी शिवराम ने कहा, ‘अभी शुरुआती चरण में हम जल प्रबंधन, बिजली वितरण प्रबंधन, जिसमें लोड प्रबंधन और सबस्टेशन ऑटोमेशन शामिल होगा, जैसे उद्योग पर ही ध्यान देंगे। हम इन क्षेत्रों में सिस्टम इंटीग्रेटरों की मदद से उतरेंगे। हमारा लक्ष्य ऐसे उत्पादों को बनाना है, जो इस क्षेत्र में विशेष कार्यों की मांग को पूरा कर सकें।’