औद्योगिक गैस के उत्पादन से जुड़ी बीओसी इंडिया लिमिटेड ने बैल्लारी में जेएसडब्ल्यू स्टील वर्क्स में 10 मार्च को एयर सैपरेशन इकाई चालू की।
कंपनी ने बीएसई से कहा कि उसने जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के साथ 20 वर्ष के दीर्घकालिक गैस आपूर्ति सौदे के अंतर्गत एयर सैपरेशन इकाई चालू की है।
बीओसी इंडिया ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील को रोजाना 3000 टन आक्सीजन नाइट्रोजन एवं आर्गन गैस की आपूर्ति करने के लिए सौदा किया गया है।
