न्यूयॉर्क स्थित वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म ब्लैकस्टोन, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के चांदीवली में 60 मेगावॉट क्षमता का डेटा सेंटर विकसित करने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश ब्लैकस्टोन के भारत में डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म ल्युमिना क्लाउडइन्फ्रा के माध्यम से किया जाएगा। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी है।
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स द्वारा उपलब्ध कराए गए संबंधित पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार ल्युमिना क्लाउडइन्फ्रा ने 475 करोड़ रुपये में चांदीवली में 3.8 एकड़ जमीन खरीदी और यह सौदा 19 सितंबर, 2025 को पंजीकृत हुआ। चांदीवली परियोजना के साथ भारत में ब्लैकस्टोन का डेटा सेंटर में कुल निवेश लगभग 50,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। दुनिया भर में, ब्लैकस्टोन सबसे बड़ा डेटा सेंटर मालिक और प्रदाता है, जिसका डेटा सेंटर पोर्टफोलियो 100 अरब डॉलर का है। बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा इस मामले में पूछे गए सवालों पर ब्लैकस्टोन और ल्युमिना क्लाउडइन्फ्रा ने कोई जवाब नहीं दिया है।
ल्युमिना क्लाउडइन्फ्रा तीन प्रमुख भारतीय शहरों में मौजूदगी वाली एक प्रमुख राष्ट्रीय डेटा सेंटर कंपनी है और वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड और उन्नत डिजाइन जैसी जटिल डेटा सेंटर जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखती है।
ब्लैकस्टोन समूह भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक के रूप में उभरा है और इसके पास अपने गठन के समय से ही 50 अरब डॉलर से अधिक की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां हैं। वह 30 अरब डॉलर के अनुमानित पोर्टफोलियो के साथ भारत में सबसे बड़ा रियल एस्टेट निवेशक है।