सरकारी कंपनी भेल को अदानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड के तिरोरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 980 मेगावाट के जनरेटर टांसफार्मर की निर्माण और आपूर्ति के लिए ठेका मिला है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि 81 करोड़ के ठेके में जनरेटर टांसफार्मर का विनिर्माण इंजीनियरिंग आपूर्ति का काम शामिल है। कंपनी को 660 मेगावाट के तीन जनरेटर टांसफार्मरों को आपूर्ति करनी है। इस ठेके को दिसंबर 2011 तक पूरा किया जाना है।
कंपनी को फरवरी माह में एनटीपीसी की ओर से 7 जनरेटर टांसफार्मर आपूर्ति करने का ठेका मिला था। कंपनी ने देश में करीब 4000 जनरेटर टांसफार्मर की आपूर्ति की है। इसके अलावा कंपनी ने ग्रीस, इजिप्ट, लीबिया, ओमान, मलेशिया आदि देशों में जनरेटर टांसफार्मरों को निर्यात किया है।
