facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

भारती टेलीकॉम ने बॉन्ड इश्यू के जरिये स्वीकार कीं 111.5 अरब रुपये की बोलियां

रॉयटर्स को प्राप्त टर्म शीट के अनुसार बॉन्ड में मुख्य तौर पर म्युचुअल फंडों, बीमा कंपनियों, निजी क्रेडिट कार्डों और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा खरीदारी की गई थी।

Last Updated- November 04, 2024 | 10:18 PM IST
Government plans to raise debt of Rs 6.61 lakh crore in the second half सरकार की दूसरी छमाही में 6.61 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना

भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम ने अपने सबसे बड़े बॉन्ड इश्यू के जरिये 111.50 अरब रुपये मूल्य की बोलियां स्वीकार की हैं। तीन बैंकरों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष में यह देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट बॉन्ड निर्गम भी है, जो जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक के निर्गम से आगे निकल गया है। एसबीआई ने 100 अरब रुपये जुटाए थे।

रॉयटर्स को प्राप्त टर्म शीट के अनुसार बॉन्ड में मुख्य तौर पर म्युचुअल फंडों, बीमा कंपनियों, निजी क्रेडिट कार्डों और कुछ विदेशी बैंकों द्वारा खरीदारी की गई थी और एसबीआई म्युचुअल फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा है।

बार्कलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इस बॉन्ड निर्गम के लिए प्रबंधक थे। इस बारे में बार्कलेज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं की जा सकी है। भारती टेलीकॉम और एसबीआई म्युचुअल फंड ने इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए रॉयटर्स द्वारा भेजे गए ईमेल संदेश का कोई जवाब नहीं दिया है।

इस मामले से अवगत एक बैंकर ने कहा, ‘एंकर निवेशकों से मजबूत मांग देखी गई और ज्यादातर शेयर उनके द्वारा खरीद लिए गए।’ कंपनी ने 6 अलग अलग अवधि के बॉन्डों से यह रकम जुटाई जिनमें तीन वर्ष और 10 दिन के बॉन्ड से 20-20 अरब रुपये, चार वर्षीय बॉन्डों के जरिये 16.50 अरब रुपये, पांच वर्षीय बॉन्डों के जरिये 25 अरब रुपये और सात वर्षीय तथा 10 वर्षीय बॉन्ड पत्रों के जरिये 15-15 अरब रुपये शामिल हैं।

तीन वर्षीय बॉन्डों पर 8.65 प्रतिशत और तीन वर्षीय तथा 10 दिवसीय बॉन्डों पर 8.25 प्रतिशत सालाना चुकाया जाएगा। यह चार-वर्षीय और पांच-वर्षीय बॉन्डों पर 8.75 प्रतिशत तथा सात-वर्षीय और 10-वर्षीय बॉन्डों पर 8.90 प्रतिशत का कूपन ब्याज चुकाएगी। कंपनी ने दिसंबर 2023 में दो वर्षीय, तीन वर्षीय और पांच वर्षीय बॉन्डों की बिक्री के जरिये 80 अरब रुपये जुटाए थे।

First Published - November 4, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट