भारती एयरटेल ने देश के बाहर 190 देशों में एमपीएलएस की कनेक्टिविटी बढ़ाकर 5,000 प्वाइंट्स आफ प्रेजेंस करने के लिए वैश्विक प्रबंधन सेवा प्रदाता कंपनी विरटैला के साथ क्रियात्मक गठजोड़ किया है।
भारती एयरटेल की विज्ञप्ति में बताया गया है कि समझौते के अंतर्गत कंपनी और विरटैला ने दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप में अपने-अपने नेटवर्क का एकीकरण किया है।
मालूम हो कि गठजोड़ से भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को असीमित एमपीएलएस कनेक्टिविटी और अग्रिम प्रबंधन नेटवर्क साल्युशंस को मुहैया करा सकेगी। एमपीएलएस प्रणाली यूनीफाइड डाटा लेने की सेवा मुहैया कराएगी।
