कंपनियां

भारत पेट्रोलियम ग्रीन एनर्जी के लिए जुटाएगी 180 अरब डॉलर

कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल ऊर्जा परिवर्तन, शुद्ध शून्य और ऊर्जा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- June 28, 2023 | 8:33 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम ने बुधवार को कहा कि उसने शुद्ध शून्य-उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के भारत के प्रयासों पर जोर देते हुए राइट्स आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके 180 अरब रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि मूल्य, राइट एंटाइटलमेंट और समय सहित इस निर्गम के विवरण के बारे में निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद अलग से बताया
जाएगा।

कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल ऊर्जा परिवर्तन, शुद्ध शून्य और ऊर्जा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।

भारत सरकार अपनी तीन बड़ी रिफाइनर – भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड में कई अरब डॉलर की इक्विटी लेने की तैयार कर रही है। इसका इस्तेमाल कंपनियों की ऊर्जा परिवर्तन की परियोजनाओं में फंडिंग के लिए किया जाएगा।

First Published : June 28, 2023 | 8:33 PM IST