facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉक

बेरिंग्स पीई, क्रिसकैपिटल ने HDFC क्रेडिला की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी

कंपनी की 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 9,060 करोड़ रुपये में हुआ

Last Updated- June 20, 2023 | 10:23 PM IST
HDFC
BS

प्राइवेट इक्विटी कंपनियां बेरिंग्स और क्रिसकैपिटल ऐंड एसोसिएट्स एजुकेशन लोन देने वाली कंपनी HDFC क्रेडिला फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड की 90 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण HDFC लिमिटेड से 9,060 करोड़ रुपये में करेगी।

HDFC ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा है, कॉरपोरेशन ने 19 जून 2023 को प्रस्तावित विनिवेश/करीब 13.29 करोड़ शेयरों की बिक्री (जो HDFC क्रेडिला की कुल जारी व चुकता पूंजी का करीब 90 फीसदी है) की है।

इसके खरीदार हैं कोपोवूर्न बीवी (जो बेरिंग्स प्राइवेट इक्विटी एशिया ईक्यूटी ग्रुप का हिस्सा है) और मोस इन्वेस्टमेंट्स, डेफाटी इन्वेस्टमेंट्ट होल्डिंग्स व इनफिनिटी पार्टनर्स को किया है, जो क्रिस कैपिटल ग्रुप का हिस्सा है।

प्रस्तावित लेनदेन नियामकीय मंजूरी समेत सभी शर्तों के पूरा होने के 15 दिन के भीतर या पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से तय तारीख पर पूरा हो सकता है। HDFC ने कहा, इस संबंध में लंबी तारीख 31 मार्च, 2024 है।

अप्रैल 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC को HDFC क्रेडिला में अपनी हिस्सेदारी HDFC बैंक संग विलय की प्रभावी तारीख के बाद के दो साल के भीतर घटाकर 10 फीसदी पर लाने की सलाह दी थी।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, HDFC क्रेडिला की लोनबुक 31 मार्च, 2023 को बढ़कर 15,298 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 8,838 करोड़ रुपये थी।

महामारी के दौरान लॉकडाउन में कंपनी का ऋण वितरण वित्त वर्ष 21 में प्रभावित हुआ था, हालांकि वित्त वर्ष 22 में यह बढ़कर 4,309 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 23 में 7,992 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

मार्च 2023 में कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 20.4 फीसदी था। कंपनी ने पूंजी में मजबूती के लिए HDFC लिमिटेड से वित्त वर्ष 23 में 800 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई। कंपनी का नेटवर्थ 2,435 करोड़ रुपये था।

First Published - June 20, 2023 | 9:18 PM IST

संबंधित पोस्ट