चीनी निर्माता कंपनी बजाज हिन्दुस्तान ने कहा है कि 31 मार्च को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुध्द लाभ बढ़कर 81.39 करोड़ रुपए हो गया है जो पिछले साल की इसी अवधि से 89.15 प्रतिशत ज्यादा है।
आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 3.16 फीसदी बढ़कर 515.83 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 500.04 करोड़ रुपए थी। इकत्तीस मार्च को समाप्त हुई छमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 65 फीसदी घटकर 25.45 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 72.70 करोड़ रुपए था।
इसी प्रकार इसी छमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 878.18 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल की इसी अवधि से 3 प्रतिशत अधिक है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी गई एक अन्य सूचना में कहा कि राकेश भारतीय ने उसके निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा कल से प्रभावी हो गया है।