आर्थिक मंदी की बयार भी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के कदमों को रोकने में नाकाम रही है। तभी तो कंपनी ने करीब 8 साल बाद अपना कोई उत्पाद लॉन्च किया है।
बजाज मैजेस्टी के लॉन्च के आठ साल बाद इस कंपनी ने छोटे घरेलू उपकरणों का प्रीमियर रेंज बजाज प्लैटिना लॉन्च किया।
ब्रॉन, मर्फी रिचर्ड्स, फिलिप्स और सिमेन्स से प्रतिस्पद्र्धा को ध्यान में रखते हुए बजाज ने यह लॉन्चिंग की है।
बजाज प्लैटिना उन उपभोक्ताओं का ख्याल रखते हुए तैयार किया गया है, जिनके लिए गुणवत्ता की अहमियत पैसे से ज्यादा है।
