कंपनियां

भारत में 1 लाख करोड़ का निवेश करेगी AWS, सालाना 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे तैयार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 18, 2023 | 11:53 AM IST

एमेजॉन की AWS (एमेजॉन वेब सर्विसेज) भारत में 1270 करोड़ डॉलर यानी 1.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में इसका ऐलान किया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत में जिस तरह से क्लाउड सर्विसेज की मांग में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, इसके चलते Amazon Web Services साल 2023 तक देश के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

अगर भारत में ये निवेश होता है तो इससे भारतीय कारोबार में हर साल औसतन 1,31,700 फुल टाइम के बराबर रोजगार के मौके तैयार होंगे।

क्लाउड सर्विसेज के अंतर्गत इसमें कंस्ट्रक्शन, फैसिलिटी मेंटेनेंस, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और अन्य सेगमेंट के जॉब शामिल हैं जो भारत में डेटा सेंटर सप्लाई चेन का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Flipkart के एक ऐलान के बाद से इस्तीफों की लगी लाइन, दो और सीनियर अधिकारी छोड़ सकते हैं कंपनी

वेब सर्विसेज के बयान के अनुसार, ‘2030 तक इसका भारत में निवेश 1.35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।’

इससे पहले साल 2016 से लेकर साल 2022 तक कंपनी ने भारत में कुल 370 करोड़ डॉलर यानी कि 30,496 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
भारत में अभी एमेजॉन वेब सर्विसेज के व्यवसाय की बात करें तो मौजूदा समय में भारत में कंपनी के दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर रीजन्स हैं। एक एडब्ल्यूएस एशिया पैसिफिक (मुंबई) रीजन 2016 में लॉन्च हुआ था और दूसरा एडब्ल्यूएस एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) रीजन नवंबर 2022 में लॉन्च हुआ था।

इनका काम भारत में डेटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने और लो लैटेंसी यानी फटाफट एंड यूजर्स को सर्विस देने का है। कंपनी ने मुंबई वाले डेटा सेंटर में 2016-2022 के बीच 30900 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए हैं।

First Published : May 18, 2023 | 11:53 AM IST