एटफील्ड एआई ने जुटाए 22 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:47 AM IST

सास यूनिकॉर्न एटफील्ड एआई ने सीरीज-ई फंडिंग राउंड में 22 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। यह कोष उगाही सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 के नेतृत्व में की गई है। इस ताजा कोष उगाही के साथ अमेरिका में मुख्यालय वाली एटफील्ड का मूल्यांकन पिछले साल नवंबर से दोगुना बढ़कर 2.1 अरब डॉलर हो गया है। कंपनी की स्थापना आईआईटी छात्रों आशुतोष गर्ग और वरुण कचोलिया द्वारा की गई थी। इस निवेश राउंड में पिछले निवेशकों जनरल कैटालिस्ट, कैपिटल वन वेंचर्स, फाउंडेशन कैपिटल, आईवीपी और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स की भी भागीदारी देखी गई। एटफील्ड एआई द्वारा कुल कोष उगाही 41 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गई है और पिछले सात महीनों में उसने 32.5 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है। कंपनी इस नई पूंजी का इस्तेमाल वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने, प्रौद्योगिकी और उत्पादों पर निवेश के लिए करेगी।    

First Published : June 10, 2021 | 11:38 PM IST