प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने एनक्यूएक्सटी (नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल) ऑस्ट्रेलिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके लिए कंपनी ने विक्रेता कारमाइकल रेल ऐंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स को तरजीही आधार पर 2 रुपये के अंकित मूल्य के 14.38 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने साल 2025-26 के लिए अपना एबिटा अनुमान 21,000 से 22,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22,350 से 23,350 करोड़ रुपये और कार्गो वॉल्यूम को 50.5 से 51.5 करोड़ टन से बढ़ाकर 54.5 से 55.5 करोड़ टन कर दिया है।
एनक्यूएक्सटी अधिक वृद्धि, नकदी पैदा करने वाली परिसंपत्ति है, जो मुख्य रूप से ग्राहकों के साथ टेक-ऑर-पे (न्यूनतम मात्रा में खरीद करना या जुर्माना चुकाना) अनुबंधों से संचालित है। पिछले वित्त वर्ष में एनक्यूएक्सटी की अनुबंध क्षमता 4 करोड़ टन प्रतिवर्ष थी और उसने 22.8 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का एबिटा दिया था। एपीएसईजेड के वित्त वर्ष 25 के राजस्व और एबिटा में एनक्यूएक्सटी की हिस्सेदारी क्रमशः 6 प्रतिशत और 7 प्रतिशत के बराबर है।