कंपनियां

Apple की भारतीय सप्लायर Pegatron ने रोका iPhone बनाने का काम, आग लगने के बाद लिया फैसला

रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) के अनुसार, पेगाट्रॉन वर्तमान में सालाना आधार पर भारत में ऐपल आईफोन का 10% हिस्सा प्रोड्यूस करता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2023 | 3:35 PM IST

भारत में ऐपल की सप्लायर कंपनी पेगाट्रॉन ने iPhone बनाने के काम पर सोमवार को अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। कंपनी की तरफ से यह फैसला रविवार को तमिलनाडु की एक फैसिलिटी में आग लगने के बाद लिया गया। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।

रॉयटर्स को मिली जानकारी के मुताबिक, ऐपल iPhone की भारत में असेंबलिंग कर रही ताइवानी फर्म पेगाट्रॉन ने आज दिन की पहली दो शिफ्ट रद्द कर दी और तीसरी शिफ्ट के बारे में अभी तक कर्मचारियों को सूचित नहीं किया है।

हालांकि, आग लगने की वजह से किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है क्योंकि यह घटना तब हुई जब छुट्टी के कारण फैक्ट्री में काम नहीं चल रहा था।

रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) के अनुसार, पेगाट्रॉन वर्तमान में सालाना आधार पर भारत में ऐपल आईफोन का 10% हिस्सा प्रोड्यूस करता है।

लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत सरकार लगातार दबाव बना रही है। ऐसे में, Apple Inc ने 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के माध्यम से देश में iPhone असेंबली शुरू करने के बाद से दक्षिण एशियाई देश पर बड़ा दांव लगाया है।

First Published : September 25, 2023 | 3:35 PM IST