ऐपल इंक अपने वैश्विक लीथियम आयन बैटरी सेल सप्लायर टीडीके कॉरपोरेशन को भारत लेकर आ रही है। जापान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जा व उपकरण निर्माता भारत में बैटरी सेल का विनिर्माण कर यहां असेंबल होने वाले आईफोन को देगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
इस सेल्स की आपूर्ति ऐपल की लीथियम बैटरी असेंबलर सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक्स को होगी, जो पहले से ही देश में परिचालन कर रही है और अभी दुनिया भर के बाजारों से सेल्स का आयात करती है। इस बीच, सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, टीडीके हरियाणा में विनिर्माण संयंत्र लगाएगी और हजारों नई नौकरियां सृजित करेगी।
साल 2005 में लीथियम व सेल निर्माता हॉन्ग-कॉन्ग की एंपरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड का अधिग्रहण करने वाली टीडीके ने हाल में हरियाणा में लीथियम बैटरी के लिए यूनिट लगाने की खातिर 180 एकड़ जमीन खरीदी है। ऐपल को सेल्स की आपूर्ति के लिए वाणिज्यिक उत्पादन अगले 12-18 महीने में शुरू होने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक, ऐपल इंक के साथ अनुबंध से 8 से 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 25,000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हो सकता है। यह अपनी तरह की पहली फैक्टरी होगी, जहां कामगारों का आवास उसी परिसर में होगा। यह ऐपल की काफी पुरानी मांग है और चीन की मेगा फैक्टरी में यह आम चलन है। इससे दो फायदे मिलते हैं – यह उत्पादकता बढ़ाता है और फैक्टरियों में ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलता है।
न तो टीडीके कॉरपोरेशन और न ही ऐपल इंक ने इस गठजोड़ पर टिप्पणी की। टीडीके कॉरपोरेशन के कॉरपोरेट अफसर एफ सासाहिदा अक्टूबर के मध्य में भारत आए थे जब उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ इस सौदे पर बातचीत की थी। अभी ऐपल बैटरी का आयात मुख्य रूप से चीन से करती है।