अपोलो टायर्स के निदेशक मंडल ने मौजूदा शेयरधारकों से 122 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की पुनर्खरीद की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने आज उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उसके निदेशक मंडल ने खुले बाजार से 67 करोड़ इक्विटी शेयरों की खरीद करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अपोलो टायर्स ने बीएसई को सूचित कर बताया कि वह शेयरधारकों से अधिकतम 25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयरों की पुनर्खरीद करेगी। कंपनी ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद सौदा 122 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होगा।