कंपनियां

Amazon वेब सर्विसेज ने जेनएआई सेवा बेडरॉक पेश की

एडब्ल्यूएस ने कहा कि वह ग्राहकों को जेनएआई में जिम्मेदार और सुरक्षित नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण, संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करती है।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- May 15, 2024 | 10:40 PM IST

एमेजॉन डॉट कॉम की क्लाउड कंप्यूटिंग शाखा एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) ने अपने एशिया प्रशांत (मुंबई) क्षेत्र में अपनी पूर्ण रूप से प्रबंधित जेनरेटिव एआई (GenAI) सेवा – एमेजॉन बेडरॉक सामान्य रूप से उपलब्ध होने का ऐलान किया है। इसे साल 2023 में चुनिंदा क्षेत्रों के जरिये वैश्विक स्तर पर शुरू किया गया था।

मुंबई क्षेत्र में एमेजॉन बेडरॉक की सामान्य उपलब्धता से सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों और विनियमित उद्योगों की कंपनियों सहित देश भर के ग्राहकों को जेनएआई के साथ नवोन्मेष करने और जेनएआई ऐप्लिकेशन चलाने तथा संग्रहीत करने के लिए आगे के विकल्प प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

कंपनी ने कहा ‘जेनएआई वर्कलोड को अंतिम उपयोगकर्ताओं के करीब तैनात करने से कम विलंबता की जरूरत वाले ग्राहकों को भी मदद मिलेगी। तीव्र प्रोसेसिंग और प्रतिक्रिया समय उपलब्ध कराने वाली जेनएआई ऐप्लिकेशन के मामले में कम विलंबता खास तौर पर महत्वपूर्ण होती है, जो ऑन-द-फ्लाई सामग्री निर्माण, इंटरैक्टिव उपयोगकर्ता अनुभव और रियल-टाइम वार्तालाप अंतर्दृष्टि जैसे एआई कार्यों के लिए आवश्यक है।’

एडब्ल्यूएस इंडिया और साउथ एशिया के मुख्य प्रौद्योगिकीविद् (एपीजे सार्वजनिक क्षेत्र और निदेशक) शालिनी कपूर ने कहा कि एडब्ल्यूएस ग्राहकों को कुशल और सुरक्षित रूप में प्रयोग से लेकर उत्पादन तक उनकी जेनरेटिव एआई यात्रा में तेजी लाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

देश भर में संगठन विभिन्न प्रकार के उपयोगों के लिए जेनएआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें उत्पादकता लाभ में वृद्धि, नवीन उपयोगकर्ता अनुभव निर्माण और काम की पुनर्कल्पना करना शामिल है।

इसके अलावा एडब्ल्यूएस ने कहा कि वह ग्राहकों को जेनएआई में जिम्मेदार और सुरक्षित नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक उपकरण, संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करती है।

First Published : May 15, 2024 | 10:40 PM IST