एमेजॉन को फ्यूचर रिटेल की बैठक पर आपत्ति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:56 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने फ्यूचर रिटेल (एफआरएल) को अपनी खुदरा परिसंपत्ति मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को बेचने की मंजूरी को लेकर शेयरधारकों औैर कर्जदाताओं की अगले सप्ताह बुलायी गयी बैठक के लिए आगाह किया है।
अमेरिकी कंपनी ने किशोर बियाणी एवं अन्य प्रवर्तकों को 12 अप्रैल को लिखे 16 पृष्ठ के पत्र में कहा कि ऐसी बैठकें अवैध हैं और यह न केवल 2019 के समझौते का उल्लंघन होगा बल्कि सिंगापुर मध्यस्थता न्यायाधिकरण के खुदरा परिसंपत्ति रिलायंस को बेचने पर रोक के आदेश के भी खिलाफ होगा।
वर्ष 2019 में दोनों पक्षों के बीच समझौता उस समय समय हुआ था जब एमेजॉन ने एफआरएल की प्रवर्तक कंपनी में निवेश किया था। पत्र पर एमेजॉन डॉट कॉम के प्रतिनिधि एनवी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स एलएलसी के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में बियानी समूह से मध्यस्थता केंद्र के स्थगन आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मामले में आगे कोई और कदम नहीं उठाया जाए।
फ्यूचर ने रिलायंस के साथ प्रस्तावित 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की मंजूरी को लेकर शेयरधारकों की 20 अप्रैल को जबकि कर्जदाताओं की 21 अप्रैल को बैठकें बुलायी है। कंपनी ने यह कदम नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) और उच्चतम न्यायालय के 15 फरवरी के आदेश के बाद उठाया है। आदेश में फ्यूचर समूह की कंपनियों को शेयरधारकों औैर कर्जदाताओं की बैठक बुलाने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन एमेजॉन का मानना है कि ऐसी बैठकें अवैध हैं।
एमेजॉन रिलायंस के अगस्त, 2020 में 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर रिटेल के स्टोर और गोदामों को खरीदने की पेशकश का विरोध कर रही है। उसका कहना है कि सौदा 2019 के उस समझौते के खिलाफ है, जिसके जरिये उसने फ्यूचर कूपंस प्राइवेट लि. (एफसीपीएल) में 49 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।

First Published : April 13, 2022 | 11:26 PM IST