एमेजॉन व फ्लिपकार्ट की सालाना सेल 3 अक्टूबर से

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:43 AM IST

ई-कॉमर्स फर्म एमेजॉन ने एक महीने तक चलने वाले ‘द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (जीएआईएफ) की शुरुआत अब 3 अक्टूबर से करने की घोषणा की है, जो इसके पहले 4 अक्टूबर को शुरू करने की घोषणा हुई थी। वालमार्ट की प्रतिस्पर्धी कंपनी फ्लिपकार्ट भी इसी तिथि से अपना द बिग बिलियन डे (टीबीबीडी) शुरू करने जा रही है।
एमेजॉन ने इसके पहले कहा था कि जीआईएफ 2021 4 अक्टूबर से एक महीने के लिए शुरू होगा। दिलचस्प है कि फ्लिपकार्ट ने पहले कहा था कि वह 6 दिन का कार्यक्रम टीबीबीडी 7 से 12 अक्टूबर तक चलाएगा, जिनसे शनिवार को इसके  पेशकश की तिथि पहले करते हुए 3 अक्टूबर कर दी थी।
एमेजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी शीर्ष प्राथमिकता में ग्राहकों का भरोसा और हमारे विक्रेताओं की दिलचस्पी है। खासकर लाखों की संख्या में छोटे विक्रेताओं और दसियों हजार स्थानीय दुकान मालिकों के हितों को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आगामी त्योहारों के मौसम में हम अपने साझेदारों, छोटे कारोबारियों व ग्राहकों के लिए नवोन्मेष जारी रखेंगे। एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल अब 3 अक्टूबर से शुरू होगा और हमेशा की तरह प्राइम सदस्यों तक पहले पहुंचने की कवायद होगी।’
वहीं कर्मचारियों को संबोधित एक ई-मेल में फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘कंपनी के साथ जुड़े लोगों पर गहरा सकारात्मक असर डालने की उसकी क्षमता है।  कंपनी ग्राहक केंद्रित, मूल्यों पर आधारित काम कर रही है और कंपनी ने बिग बिलियन डे को सभी हिस्सेदारों के लिए बड़ा बनाने का फैसला किया है।’ कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘इसे देखते हुए हम अपनी योजना में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। अब हम यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को शुरू करेगे और इसे 8 दिन का कार्यक्रम बनाएंगे और यह 10 अक्टूबर को खत्म होगा।’

First Published : September 26, 2021 | 11:41 PM IST