आर्सेलरमित्तल इंडिया ने आज कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) ने गुजरात की डाउनस्ट्रीम इकाई इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (ISC) के लिए एएम माइनिंग इंडिया की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। एएम माइनिंग, आर्सेलर मित्तल इंडिया (AMIPL) की सहायक कंपनी है तथा आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के संयुक्त उद्यम का हिस्सा है।
AMIPL ने एक बयान में कहा कि उसे हाल ही में स्वीकृत की गई समाधान योजना का निर्धारित समय में क्रियान्वयन की उम्मीद है। NCLT ने 13 अप्रैल को यह आदेश दिया था। इस समाधान योजना के तहत कुल 897 करोड़ रुपये की राशि है, जिसमें से सुरक्षित वित्तीय लेनदारों को 810 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
आईएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार नवंबर 2022 तक सुरक्षित वित्तीय लेनदारों के करीब 2,709 करोड़ रुपये के स्वीकृत दावे थे।
NCLT की मंजूरी पर टिप्पणी करते हुए आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी उपाध्यक्ष दिलीप ओमेन ने कहा कि यह अधिग्रहण डाउनस्ट्रीम की क्षमताओं को बढ़ाएगा और उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार करेगा क्योंकि कंपनी इस्पात उद्योग द्वारा पेश किए जाने वाले बाजार के अवसरों को भुनाना चाहती है, खास तौर पर अधिक मूल्य संवर्धित इस्पात उत्पादन में।
उन्होंने कहा कि इससे हमारे डाउनस्ट्रीम परिचालन में तालमेल भी होगा।