कंपनियां

Akums Drugs का पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 60 करोड़ रुपये

Akums Drugs Q1 Results: कंपनी के निदेशक मंडल ने 265 करोड़ रुपये के कुल निवेश से जम्मू में दो उत्पादन सुविधाएं स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 26, 2024 | 1:35 PM IST

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 60 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 182 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

एकम्स ड्रग्स ने एक बयान में कहा, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,026 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 978 करोड़ रुपये थी। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने 265 करोड़ रुपये के कुल निवेश से जम्मू में दो उत्पादन सुविधाएं स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) संदीप जैन ने कहा, ‘‘….जम्मू विस्तार हमारी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने की हमारी रणनीति में महत्वपूर्ण कदम हैं।’’ एकम्स ड्रग्स एक अग्रणी अनुबंध विकास व विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) है, जो भारत में शीर्ष दवा कंपनियों को सेवा प्रदान करती है।

First Published : August 26, 2024 | 1:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)