कंपनियां

Akasa Air खरीदेगी चार और बोइंग 737 मैक्स विमान, साल के अंत तक भरेगी इंटरनेशनल उड़ान

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 21, 2023 | 5:01 PM IST

एयरलाइन कंपनी अकासा एयर चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने बताया कि ये चार विमान 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं। यह घोषणा पेरिस एयर शो के दौरान की गई।

विमानन कंपनी ने बयान में कहा, “ये चार विमान पहले से ही दिए गए 72 विमानों के ऑर्डर से अलग हैं, जिससे कुल विमानों की संख्या 76 हो गई है, जिनमें 23 737-8 और 53 उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान हैं।” कंपनी ने कहा, “अकासा एयर का लक्ष्य 2023 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने का है।”

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में सहयोग के लिए चार और बोइंग 737-8 जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित है। इसके साथ ही 72 विमानों के कंपनी के शुरुआती ऑर्डर की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। ये विमान अगले चार साल में मिलेंगे।

First Published : June 21, 2023 | 5:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)