कंपनियां

मु​श्किल में Akasa Air की उड़ान, 43 पायलटों ने अचानक दिया इस्तीफा

Akasa Air ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया, परिचालन करना पड़ सकता है बंद

Published by
भाविनी मिश्रा   
दीपक पटेल   
Last Updated- September 19, 2023 | 10:45 PM IST

निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि 43 पायलटों के अचानक इस्तीफा देने से आकाश एयर वर्तमान में संकट की ​स्थिति में है और यह बंद हो सकती है। आकाश के ये पायलट प्रतिद्वंद्वी विमानन कंपनी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया है।

आकाश का पक्ष रखते हुए कंपनी के वकील ने अदालत को बताया कि ये पायलट अचानक कंपनी छोड़कर चले गए और उन्होंने 6 महीने की अनिवार्य नोटिस अव​धि (फर्स्ट ऑफिसर के लिए) या एक साल (कैप्टन के लिए) का भी पालन नहीं किया। इसकी वजह से आकाश को सितंबर में हर दिन 24 उड़ानें रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है। ये पायलट कंपनी छोड़कर प्रतिद्वंद्वी विमानन कंपनियों, मुख्य रूप से टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस में चले गए हैं।

आकाश एयर रोजाना करीब 120 उड़ानें संचालित करती है। कंपनी ने कहा कि अगर पायलट इसी तरह कंपनी छोड़कर जाते रहे तो सितंबर में उसे करीब 600 से 700 उड़ानें रद्द करनी पड़ सकती है। कंपनी के वकील ने कहा, ‘अगस्त में हम 600 उड़ानें रद्द कर चुके हैं।’ उन्होंने अदालत से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अनिवार्य नोटिस अव​धि के संबंध में नियम लागू करने का अ​धिकार देने का अनुरोध किया।

डीजीसीए की ओर से अदालत में पेश वकील ने कहा कि नियामक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है क्योंकि अनिवार्य नोटिस अव​धि से संबं​धित नियमों को पायलट यूनियनों ने पहले ही अदालत में चुनौती दी हुई है और यह मामला अदालत में लंबित है। पायलट यूनियन ने अदालत में आकाश एयर की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि नोटिस अव​धि से
संबं​धित मामला नियामकीय मसला नहीं है ब​ल्कि यह पायलट व विमानन कंपनी के बीच एक अनुबंध का मामला है।

आकाश एयर के वकील ने कहा कि पायलटों और विमानन कंपनी के बीच अनुबंध का दायरा उसकी याचिका का विषय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इसमें केवल नोटिस अव​धि शामिल है और कुछ नहीं। हम केवल नोटिस अव​धि का पालन कराना चाहते हैं। इससे कोई इनकार नहीं कर रहा कि आज संकट की ​स्थिति है और इसका समाधान करने की जरूरत है। डीजीसीए भी इससे सहमत है कि अगर अदालत निर्देश देती है तो नियामक उसका अनुपालन करेगा।’ वकील ने अदालत से कहा कि पायलटों को

प्र​शि​क्षित करने में 7 से 8 महीना लगता है। पायलट के कंपनी छोड़कर अचानक जाने से उनकी जगह तुरंत दूसरे को तैनात नहीं किया जा सकता।

देश में विमानन क्षेत्र संकट से गुजर रहा है। गो फर्स्ट ने इस साल मई में दिवालिया आवेदन किया था। गो फर्स्ट के 54 विमान प्रेट ऐंड ​व्हिटनी की ओर से इंजन की आपूर्ति में देरी के कारण बेकार पड़े हैं जिसकी वजह से उसे आ​र्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। गो फर्स्ट का पटरी पर आना अनि​श्चित लग रहा है क्योंकि उसे पट्टे पर विमान देने वाली फर्मों ने अपने विमान वापस लेने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। एक अन्य विमानन कंपनी स्पाइसजेट भी नकदी की कमी से जूझ रही है और अदालती मुकदमों में उलझी है।

आकाश एयर के वकील ने कहा कि राहत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय आना अंतिम विकल्प है। इससे पहले 3 अगस्त को डीजीसीए को भी पत्र लिखा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद 18 अगस्त को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिं​धिया को पत्र लिखा। अदालत ने डीजीसीए को इस मामले में शुक्रवार तक अपना जवाब दा​खिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही दो पायलट यूनियनों को भी अगली सुनवाई से पहले जवाब दा​खिल करने के लिए कहा है।

First Published : September 19, 2023 | 10:45 PM IST