facebookmetapixel
CAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करार

एयरटेल और वोडा को 31 मार्च तक देनी होगी मोटी रकम

Last Updated- December 12, 2022 | 7:56 AM IST

दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल को 31 मार्च से पहले 2,600 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को करीब 3,650 करोड़ रुपये समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) मद में देने पड़ सकते हैं। दूरसंचार विभाग के अनुसार इन कंपनियों को इस दौरान अपने बकाया एजीआर का 10 फीसदी चुकाना है।
दूरसंचार कंपनियों को पिछले साल 1 सितंबर को राहत मिली थी, जब सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें बकाया चुकाने के लिए 10 साल की मोहलत दे दी थी। लेकिन उसने कहा था कि 10 फीसदी रकम का भुगतान 31 मार्च, 2021 तक कर दिया जाए। माना जा रहा है कि कंपनियां समूचे एजीआर बकाये का 10 फीसदी जमा नहीं करेंगी बल्कि 31 मार्च, 2020 से पहले के बकाये का 10 फीसदी ही अदा करेंगी। एक अधिकारी ने बताया कि सर्वोच्च अदालत को पता था कि फैसला आने से पहले कंपनियां कितना भुगतान कर चुकी हैं। अब कंपनियां फैसले के दिन तक बची राशि का 10 फीसदी ही देंगी। दूरसंचार विभाग ने कंपनियों को इसकी कोई लिखित जानकारी नहीं दी है। मगर भारती एयरटेल और वोडाफोन का दावा है कि कुल एजीआर बकाये के 10 फीसदी से ज्यादा वे पहले ही भर चुकी हैं, इसलिए पहली किस्त मार्च, 2022 में ही चुकानी होगी।  
एयरटेल ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह 43,980 करोड़ रुपये की कुल बकाया रकम में से 18,004 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है, जो कुल बकाये के 10 फीसदी से ज्यादा हैं। दोनों कंपनियों ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाकर एजीआर गणना के आकलन की गुहार लगाई। उनका कहना था कि दूरसंचार विभाग ने एजीआर की मांग करते समय पहले ही वसूली जा चुकी राशि को शामिल नहीं किया। उन्होंने कुछ राजस्व मदों की गणना दो बार किए जाने की शिकायत भी की।
दूरसंचार विभाग के हिसाब से वोडाफोन आइडिया पर 58,254 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है मगर कंपनी केवल 21,533 करोड़ रुपये बकाया होने की बात कहती है। इसी तरह विभाग ने एयरटेल पर 44,000 करोड़ रुपये की देनदारी बताई है मगर कंपनी 18,004 करोड़ रुपये पहले ही दे चुकी है। सितंबर में सर्वोच्च न्यायालय ने कंपनियों को अपना एजीआर बकाया 10 साल में चुकाने की अनुमति दी थी और यह भी कहा था कि कुल बकाये का 10 फीसदी एकमुश्त जमा करने के लिए कहा था। भुगतान की समयसीमा 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होनी है और पहली किस्त का भुगतान 31 मार्च, 2021 से पहले करना आवश्यक है।

First Published - February 23, 2021 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट