कंपनियां

इंडिगो-एयर इंडिया के विमान टकराने से बचे, एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफीसर की गई नौकरी

एटीसी टावर विमानों के सुरक्षित उड़ान, लैंडिंग और जमीन पर आवागमन का समन्वय और प्रबंधन करता है, तथा विमानों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करता है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- June 09, 2024 | 10:25 PM IST

मुंबई हवाई अड्डे पर शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा उस वक्त होते होते टल गया जब इंडिगो का विमान भी उसी रनवे पर उतर गया जिस पर एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ रहा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच के आदेश दे दिए हैं और इस घटना से संबंधित एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफीसर (एटीसीओे) को पदा से हटा दिया है।

इंडिगो ने एक बयान में कहा है कि उसके इंदौर से आने वाले विमान 6ई 6053 को मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा उतरने की मंजूरी दी गई थी।बयान में कहा गया है, ‘चालक ने लगातार संपर्क बनाए रखा और लैंडिंग जारी रखी तथा एटीसी के निर्देशों का पालन किया। इंडिगो में यात्री सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हमने तय प्रक्रिया के मुताबिक घटना की जानकारी दी है।’

इंडिगो ए320 नियो विमान शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट रनवे पर शाम 6.16 बजे उतरा। हालांकि, विमानन उद्योग के सूत्रों ने बताया कि जब इंडिगो का विमान रनवे पर उतरा, तब तिरुवनंतपुरम जा रहा एयर इंडिया का ए320 नियो (वीटी-आरटीएस) पहले से ही रनवे पर था और उड़ान भरने की प्रक्रिया में था।
एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी और इंडिगो विमान ने सुरक्षित लैंडिंग पूरी कर ली।

एटीसी टावर विमानों के सुरक्षित उड़ान, लैंडिंग और जमीन पर आवागमन का समन्वय और प्रबंधन करता है, तथा विमानों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करता है। एएआई के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि प्राधिकरण स्वयं डीजीसीए के साथ मिलकर रनवे पर अतिक्रमण की घटना की जांच कर रहा है।

First Published : June 9, 2024 | 10:25 PM IST