कंपनियां

Air India: क्रिकेटरों के लिए उड़ान रद्द करने पर रिपोर्ट मांगी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि नियामक ने एयर इंडिया से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- July 03, 2024 | 11:14 PM IST

एयर इंडिया ने मंगलवार की अपनी नेवार्क-दिल्ली उड़ान रद्द कर दी ताकि उस विमान से टी-20 विश्व कप चैंपियन भारतीय क्रिकेटरों को देश लाया जा सके। भारतीय टीम तूफान के कारण बारबेडॉस में फंसी हुई थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि नियामक ने एयर इंडिया से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

दिसंबर 2017 में जारी डीजीसीए के नियमों के मुताबिक कोई भी विमानन कंपनी अपने निर्धारित उड़ानों को प्रभावित किए बगैर गैर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन कर सकती है। नियम के अनुसार, ‘विमानन कंपनी को चार्टर उड़ानों के संचालन के लिए निर्धारित उड़ानों में व्यवधान नहीं होना चाहिए।’

एयर इंडिया ने इस बारे में बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। मगर उसके एक अधिकारी ने कहा कि नेवार्क-दिल्ली उड़ान के सभी यात्रियों को एयर इंडिया और उसकी सहयोगी विमानन कंपनियों की उड़ानों में बिठा दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘नेवार्क से दिल्ली आने वाली उड़ान का कोई भी यात्री उड़ान रद्द होने के कारण अमेरिका में नहीं फंसा है।’

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का एक विशेष विमान भेजा गया था। वे सभी गुरुवार सुबह 6 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।’ दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर क्रिकेटरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। विजेता टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड शो आयोजित करने की भी योजना है।

First Published : July 3, 2024 | 11:13 PM IST