कंपनियां

Air India विमान हादसे पर CEO Wilson ने जताया गहरा दुख, कहा—हम सभी स्तब्ध हैं

Air India ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 13, 2025 | 7:11 AM IST

अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे।

एयर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “हमारे लिए यह बेहद मुश्किल घड़ी है। सबसे पहले, मैं इस घटना को लेकर हमारी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।”

विल्सन ने बताया कि फ्लाइट AI 171 एक बोइंग 787-8 विमान था जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे।

घायलों को स्थानीय प्रशासन की मदद से पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि राहत और बचाव कार्य में सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

विल्सन ने कहा, “हम जानते हैं कि कई लोगों के मन में सवाल हैं, लेकिन अभी हमारे पास जो जानकारी है, हम वही साझा कर सकते हैं। यह समय सटीक और जिम्मेदारी से जानकारी देने का है, किसी भी तरह की अटकलों से बचना जरूरी है।”

एयर इंडिया ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए एक विशेष टीम अहमदाबाद भेजी है। साथ ही, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-56-91-444 भी जारी किया गया है।

Also Read: Air India crash: दोनों पायलटों के पास था 9,200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव

विल्सन ने कहा, “हमारे सभी प्रयास इस वक्त यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिवारों की मदद पर केंद्रित हैं। हमारी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा सके।”

टाटा ट्रस्ट्स की प्रतिक्रिया

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “एयर इंडिया की फ्लाइट 171 की यह त्रासदी बेहद दुखद है। इस हादसे ने कई परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।”

First Published : June 13, 2025 | 6:56 AM IST