अल्पांश हिस्सेदारी बेचेगी आदित्य बिड़ला फैशन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:46 PM IST

आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार को हो रही है, जिसमें अल्पांश हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी को बेचकर 2,300 करोड़ रुपये तक जुटाने पर चर्चा होगी।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने ऑफलाइन कारोबार को आगे बढ़ाने में करेगी, जहां महामारी के बाद आई सुस्ती के दो साल बाद काफी सुधार दिख रहा है। आदित्य बिड़ला समूह के पास अभी कंपनी की 56 फीसदी हिस्सेदारी है और प्रवर्तक इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी बनाए रखेंगे। एक बैंकर ने यह जानकारी दी।
बैंकर ने कहा, कई कंपनियों से बातचीत चल रही है, लेकिन इस दौड़ में सिंगापुर की जीआईसी सबसे आगे है। सोमवार को आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल का शेयर 273 रुपये पर स्थिर बंद हुआ और इस तरह से कंपनी का बाजार मूल्यांकन 25,618 करोड़ रुपये बैठता है।
मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व कोविड पूर्व स्तर व पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले से 25 फीसदी बढ़कर 2,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने ह्रास, ब्याज व कर पूर्व अपनी आय में 58 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया और यह बढ़कर 401 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के पास 3,468 स्टोर का नेटवर्क है।

स्वास्थ्य बीमा लाएगी अर्बन कंपनी
लोगों के घरों तक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले तकनीकी समर्थ मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी ने कहा है कि वह भारत में अपने सर्विस पार्टनर के लिए व्यामक स्वास्थ्य बीमा योजना लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एसीकेओ इंश्योरेंस के साथ करार किया है।
अर्बन कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी वरुण खेतान ने कहा, ‘स्वास्थ्य बीमा अप्रत्याशित चिकित्सा खर्च के लिए एक कवच प्रदान करेगी जो लोगों को और उनके परिवारों को जबरदस्त वित्तीय संकट में डाल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सर्विस पार्टनर को इस परिस्थिति से सुरक्षा प्रदान करने के लिए हम खास तौर पर तैयार एक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर रहे हैं।’ हाल में लॉन्च स्वास्थ्य बीमा नीति के तहत सभी यूवी प्लस सर्विस पार्टनर को 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।     बीएस

First Published : May 24, 2022 | 12:36 AM IST