कंपनियां

अदाणी की कंपनी ने बनाया 12.05 करोड़ टन रेल कार्गो की आवाजाही का रिकॉर्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 17, 2023 | 10:49 PM IST

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने वित्त वर्ष 2023 में अब तक के सर्वाधिक 12.05 करोड़ टन रेल कार्गो की आवाजाही का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले का रिकॉर्ड 9.86 करोड़ टन की आवाजाही का था। वित्त वर्ष 2023 में एपीएसईजेड ने रेल कार्गो के संचालन से करीब 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया।

रेलवे की सामान्य प्रयोजन वैगन निवेश योजना के तहत रेल के जरिये आने-जाने वाला माल साल भर पहले के मुकाबले 62 फीसदी बढ़ा है। मुंद्रा पोर्ट ने वित्त वर्ष 2023 में 15,000 से अधिक कंटेनर ट्रेनों की आवाजाही के जरिये भारत के आयात-निर्यात में स्थिति मजबूत की है।

Also read: सेबी को मिली मोहलत, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी 14 अगस्त तक अदाणी जांच की रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2023 में मुंद्रा पोर्ट के जरिये दोहरे स्टैक वाले कंटेनर ट्रनों की आवाजाही में पिछले साल के मुकाबले 4.3 फीसदी की वृद्धि हुई। ट्रेन पर कंटेनरों की डबल स्टैक लोडिंग से परिवहन में ऊर्जा की बचत होती है और यह एक भरोसेमंद तरीका है। साथ ही इससे प्रति इकाई लागत में कमी आती है और ग्राहक संतुष्टि को बेहतर करने में मदद मिलती है।

First Published : May 17, 2023 | 10:49 PM IST