अडाणी ट्रांसमिशन बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में, एलआईसी सूची से बाहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:08 PM IST

अडाणी ट्रांसमिशन बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इस सूची से बाहर हो गई है। अडाणी ट्रांसमिशन 4.43 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में नौवें स्थान पर आ गई है।
बीएसई में कंपनी का शेयर मंगलवार को 3.05 प्रतिशत बढ़कर 3,971.65 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह अपने 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर 4,041.90 रुपये पर भी पहुंचा था। इसी के साथ अडाणी ट्रांसमिशन का बाजार पूंजीकरण 4,43,034.65 करोड़ रुपये हो गया है। इस साल कंपनी के शेयर में अबतक 129.19 प्रतिशत का उछाल आया है।
शीर्ष कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 17,85,412.57 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है। इसके बाद 11,75,140.94 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और 8,26,633.55 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ एचडीएफसी बैंक का स्थान है।
वहीं, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनीलीवर का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 6,28,296.46 करोड़ रुपये और 6,24,756.32 करोड़ रुपये है। इसके साथ, एलआईसी शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हो गयी है। यह अब 4,26,020.22 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ 11वें स्थान पर है। 

First Published : August 30, 2022 | 8:08 PM IST