अदाणी समूह के शेयर मंगलवार को बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़े। अदाणी टोटाल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन में क्रमश: 1.5 फीसदी व 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर मामूली बदलाव के साथ बंद हुए। इसकी तुलना में सेंसेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। अदाणी समूह के शेयरों में यह बढ़ोतरी एमएससीआई की अर्धवार्षिक समीक्षा से पहले हुई। इस संबंध में समीक्षा बैठक बुधवार को होनी है। ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि अदाणी समूह के तीन शेयर इस इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषक अभिलाष पगारिया ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (संभावित निवेश 24.5 करोड़ डॉलर), अदाणी टोटाल गैस (संभावित निवेश 22.5 करोड़ डॉलर), अदाणी ट्रांसमिशन (संभावित निवेश 22 करोड़ डॉलर) को इस इंडेक्स में शामिल किया जाएगा, वहीं संभावना यह भी है कि चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (20 करोड़ डॉलर) और एसबीआई काड्र्स (15 करोड़ डॉलर) को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा, अगर पांचों शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाता है तो भारत करीब 1 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हासिल कर सकता है। ग्लोबल इंडेक्स प्रदाता एमएससीआई ने अपने सूचकांकों में शामिल करने का फैसला करने के लिए एक्सट्रीम प्राइस इनक्रीज को नए मानक के तौर शामिल किया है। इससे पहले डर था कि अदाणी समूह के शेयर इससे प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि उनमें भारी उछाल देखा गया था। हालांकि विश्लेषकों ने कहा कि नया तरीका शायद ही देसी कंपनियोंं पर किसी तरह का असर डालेगा। बुधवार को एमएससीआई की तरफ से शामिल किए जाने वाले या हटाए जाने वाले शेयरों की घोषणा 27 मई से प्रभावी होगी।
बे ट्री इंडिया ने येस बैंक में हिस्सेदारी बेची
एंकर निवेशक बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स ने खुले बाजार के परिचालन द्वारा येस बैंक में अपनी दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची है। बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स एलएलसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने छह जनवरी और छह मई के बीच कई दौर में येस बैंक के 52.15 करोड़ शेयर बेचे। बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स के पास येस बैंक में 7.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और बिक्री के बाद 5.40 प्रतिशत हिस्सेदारी बची है। भाषा