facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कहीं ₹2 प्रति शेयर तो कहीं 350%, Adani Group की 4 कंपनियों ने बांटा तगड़ा डिविडेंड; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

अदाणी ग्रुप की चार कंपनियां अब तक अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर चुकी हैं। इसके अलावा ग्रुप की कुछ कंपनियों ने अभी कुछ भी ऐलान नहीं किया है।

Last Updated- May 02, 2025 | 6:35 PM IST
Adani Group
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

Adani Group Dividend 2025: जनवरी से मार्च तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के बाद अदाणी ग्रुप की 4 बड़ी कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी दी है। ग्रुप की 4 कंपनियां अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर चुकी हैं। इनमें से कुछ ने तो बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। आइए, एक-एक करके देखते हैं कि अदाणी ग्रुप की कौन-सी कंपनी अपने शेयरधारकों को कितना डिविडेंड बांट रही है।

अदाणी पोर्ट्स : 7 रुपये प्रति शेयर

अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 7 रुपये (350%) प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह ऐलान 1 मई 2025 को किया गया, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 तय की गई है। यह फैसला पोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

बता दें कि मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा था। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये रहा था। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।

Also Read: कहीं 75 रुपये प्रति शेयर, तो कहीं 3000% – Tata Group की 5 कंपनियों ने किया बंपर डिविडेंड का ऐलान

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड: 2 रुपये प्रति शेयर

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है, जो कि 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 100% है। यह ऐलान 29 अप्रैल 2025 को हुआ, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है। सीमेंट सेक्टर में कंपनी की बढ़ती मांग को देखते हुए यह डिविडेंड निवेशकों के लिए पॉजिटिव रुझान है।

बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया था। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड: 1.30 रुपये प्रति शेयर

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने 1.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 130% है। कंपनी ने यह घोषणा 1 मई 2025 को की, और रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3,845 करोड़ रुपये रहा था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 451 करोड़ रुपये के मुकाबले 753% ज्यादा है।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने क्या दिया?

अदाणी टोटल गैस ने भी डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 25 पैसे (1 रुपये के अंकित मूल्य का 125%) के डिविडेंड को मंजूरी दी है। बता दें कि कंपनी की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 1,462 करोड़ रुपये रही। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 7,453 करोड़ रुपये रहा।

Also Read: Dividend Stocks: Oracle Financial से लेकर UCO Bank तक, ये कंपनियां अगले हफ्ते देंगी डिविडेंड; देखें पूरी लिस्ट

बाकी कंपनियों के निवेशकों को है इंतजार

अदाणी ग्रुप की बाकी कंपनियों, जैसे अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और एसीसी लिमिटेड ने अभी तक वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड का कोई ऐलान नहीं किया है। खास तौर पर अदाणी पावर ने 2018 के बाद से कोई डिविडेंड नहीं दिया है। इन कंपनियों के निवेशकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, ग्रुप का रेगुलेटेड सेक्टर्स में काम करना और बाजार में उतार-चढ़ाव इन फैसलों को प्रभावित कर सकते हैं।

First Published - May 2, 2025 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट